स्कार्पियो गाड़ी से हो रही थी चिट्टे की तस्करी, चढ़ गए पुलिस के हत्थे, नकदी भी बरामद

0

बीबीएन : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस जिला बद्दी की रामशहर पुलिस ने चिट्टे सहित हजारों की नकदी के साथ 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम रामशहर मोड़ के पास गश्त और यातायात चैकिंग के दौरान मौजूद थी. इसी बीच एक स्कार्पियो गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति चालक मोहम्मद्दीन निवासी गांव मजौठी डाकघर देवनगर, तहसील रामपुर बुशहर, जिला शिमला, कंडक्टर साइड पर रज्जुल निवासी गांव चंद्रपुर डाकघर हाटकोटी तहसील जुब्बल, जिला शिमला और पीछे सवार नसीब रहमान निवासी गांव खंट डाकघर संघोल तहसील खमाणो जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब सवार थे.

गाड़ी को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो इस दौरान 32.74 ग्राम चिट्टा और 6,100 रुपये की नकदी बरामद की. एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

नशे के सौदागरों की खैर नहीं
बद्दी पुलिस ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि नशे के धंधे में संलिप्त हर व्यक्ति को कानून के शिकंजे में कसा जाएगा. समाज को बर्बाद करने वाले नशे के सौदागर यह जान लें कि उनकी जगह सिर्फ जेल है.

जनता से ये अपील
यदि किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थों की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. आपकी एक सूचना समाज को नशे की चपेट से बचा सकती है.