हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, प्रियंका वर्मा होंगी सिरमौर जिला की नई डीसी

तबादला सूची के अनुसार बिलासपुर के डीसी आईएएस आबिद हुसैन सादिक को हिमाचल पावर कारपोरेशन का एमडी लगाया है। वहीं, सिरमौर के डीसी सुमित खिमटा को बदलकर निदेशक इम्पावरमेंट, एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विभाग के पद पर तैनाती दी गई है।

0

शिमला : हिमाचल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 3 जिलों के डीसी सहित 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। साथ ही नियुक्ति का इंतजार कर रहे 3 आईएएस अधिकारियों को भी तैनाती दी है। प्रियंका वर्मा अब जिला सिरमौर की नई डीसी होंगी। वर्तमान में वह नेशनल हेल्थ मिशन की मिशन डायरेक्टर थीं।

तबादला सूची के अनुसार बिलासपुर के डीसी आईएएस आबिद हुसैन सादिक को हिमाचल पावर कारपोरेशन का एमडी लगाया है। वहीं, सिरमौर के डीसी सुमित खिमटा को बदलकर निदेशक इम्पावरमेंट, एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विभाग के पद पर तैनाती दी गई है।

लाहुल-स्पीति के डीसी राहुल कुमार को डीसी बिलासपुर लगाया गया है। लाहुल-स्पीति में डीसी का पदभार अब किरण भडाना देखेंगी। सरकार ने निदेशक इम्पावरमेंट के पद से तबदील किया है।

अधिसूचना के तहत आयुष निदेशक रहे डा. निपुण जिंदल को डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस निदेशक की नियुक्ति दी है। वह प्रबंध निदेशक एचआरटीसी का कार्यभार भी देखते रहेंगे।

निदेशक सार्वजनिक वित्त और सार्वजनिक उद्यम कम विशेष सचिव वित्त रोहित जमवाल को निदेशक आयुष, बंदोबस्त अधिकारी शिमला मंडल प्रदीप कुमार ठाकुर को मिशन निदेशक एनएचएम, प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश एग्रो उद्योग निगम लिमिटेड शिमला रीमा कश्यप को निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति और सचिव हिमाचल प्रदेश कला, संस्कृति व भाषा अकादमी लगाया है।

आयुक्त नगर निगम धर्मशाला जाफिर इकबाल को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड धर्मशाला के प्रबंध निदेशक, निदेशक भाषा, कला व संस्कृति डा. पंकज ललित को निदेशक महिला एवं बाल विकास और निदेशक लैंड रिकॉर्ड रितिका को नगर निगम धर्मशाला का आयुक्त लगाया है। रितिका स्मार्ट सिटी धर्मशाला के सीईओ व प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त दायित्व भी देखेंगी।

इसी तरह एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर को एडीसी कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए बिलासपुर और एसडीएम बिलासपुर अभिषेक कुमार गर्ग को एडीसी कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर हमीरपुर लगाया गया है।

इसके अलावा नियुक्ति का इंतजार कर रहे 3 आईएएस अधिकारियों को तैनाती दी गई है। इसमें विजय वर्धन को सचिव हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, रूपिंदर कौर को एसडीएम मंडी और डा. राजदीप सिंह को एसडीएम बिलासपुर लगाया गया है।