बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला के उदयपुर में सड़क संगठन (BRO) द्वारा निर्मित डबल लाइन पुल के लोकार्पण के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री का आभार जताया।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
सड़क संगठन के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर BRO मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बिलासपुर से वर्चुअल तौर पर जुड़े।

इस अवसर पर देशभर में 50 विभिन्न अधोसंरचना परियोजनाओं को देश को समर्पित किया गया, जिनमें सड़क और पुल शामिल हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने इन परियोजनाओं का उदघाटन किया, जिनमें हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला के उदयपुर में निर्मित डबल लाइन पुल भी शामिल है।
यह पुल 4 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस पुल का निर्माण कार्य 20 फरवरी 2023 में शुरू हुआ और 17 जनवरी 2025 में समाप्त हुआ।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह पुल सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां पहले एक आरसीसी भीम सेतु हुआ करता था, जो 9 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा था और इसकी लोड क्षमता मात्र 18 ‘आर’ थी। इस सेतु से बड़े वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें होती थीं, जिससे स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए नया भीम सेतु तैयार किया है, जिसकी लंबाई 21 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर है और इसकी भार क्षमता 70 ‘आर’ है।
राज्यपाल ने कहा, “मैं इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रोजेक्ट दीपक/38 सीमा सड़क कृतिक बल और 94 सड़क निर्माण इकाई के सभी रैंकों को बधाई देता हूं। इससे पूर्व बिलासपुर के डीसी राहुल कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया।
राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, एसपी संदीप धवल, प्रोजेक्ट दीपक के चीफ इंजीनियर राजीव कुमार, जिला प्रशासन और सीमा सड़क संगठन के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।