विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने मांगे लंबित देय लाभ, इन मांगों पर अधिशासी अभियंता से चर्चा, ज्ञापन सौंपा

नाहन यूनिट के पदाधिकारियों ने बुधवार को विद्युत मंडल नाहन के अधिशासी अभियंता मुकेश सिंह को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें तकनीकी कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया गया।

0

नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ नाहन यूनिट के पदाधिकारियों ने बुधवार को विद्युत मंडल नाहन के अधिशासी अभियंता मुकेश सिंह को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें तकनीकी कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया गया।

संघ के पदाधिकारियों ने मांग की कि जिन विद्युत अनुभागों में फील्ड कर्मचारियों की भारी कमी है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा टीमेट से असिस्टेंट लाईनमैन की पदोन्नति प्रक्रिया को भी जल्द पूरा करने की मांग की गई।

इसके साथ ही संघ ने सभी फील्ड कर्मचारियों की एसीआर (एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट्स) समय पर पूरी करने, अनुभागों में वाटर प्यूरीफायर और शौचालय की व्यवस्था करने और किराए पर लिए गए अनुभाग कार्यालयों के लिए नए भवनों का निर्माण करने की मांग की।

कर्मचारियों के देय भत्तों जैसे मोबाइल भत्ता, टीए बिल, मेडिकल बिल और पेंशनरों के देय भत्तों की अदायगी को लेकर भी चर्चा की गई। अधिशासी अभियंता मुकेश सिंह ने आश्वासन दिया कि इन सभी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और इन्हें पूरा किया जाएगा।

संघ के पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी होंगी, जिससे कर्मचारियों का कार्य वातावरण और बेहतर हो सकेगा।

इस मौके पर नाहन इकाई अध्यक्ष समीर बख्श, इकाई सचिव श्याम कुमार, विशाल बड़जाता, नायब कुमार, रोहित सिमर और विनय आदि मौजूद रहे।