पांवटा साहिब : जिला सिरमौर की पांवटा साहिब पुलिस ने अवैध तरीके से शराब रखने के आरोप में एक व्यक्ति को धर दबोचा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ASI गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में गश्त पर मौजूद थी। इस बीच सूचना मिली कि इलाके में एक व्यक्ति शराब का अवैध कारोबार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अंकुश उर्फ मौनू गांव सुरजपुर, पुरुवाला, पांवटा साहिब की फास्ट फूड और किराने की दुकान पर दबिश दी।
तलाशी के दौरान पुलिस ने दुकान से 12 बोतल शराब देसी मार्का संतरा नंबर 1 और 20 लीटर लाहन बरामद कर कब्जे में ली। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है।