नारग बाजार में बेकाबू हुई पिकअप, पहले कार को टक्कर मारी, फिर आगे जाकर खाई में लुढ़की

पच्छाद पुलिस थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

0

सराहां : जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के नारग बाजार में एक बेकाबू पिकअप ने दुकान के बाहर खड़ी नैनो कार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद जैसे ही चालक मौके से फरार हो रहा था तो आगे जाकर पिकअप खाई में जा गिरी। घटना मंगलवार रात की है।

पुलिस थाना पच्छाद को सौंपी शिकायत में अनीता देवी पत्नी जगमोहन सिंह निवासी गांव लगांह (नारग) ने बताया कि रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास एक पिकअप नंबर एसपी16- 6370 मढीघाट से नारग की ओर जा रही थी। इस बीच पिकअप ने दुकान के आगे खड़ी नैनो कार एचपी16-6990 को जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार को नुकसान हुआ है। टक्कर लगते ही बिजली का पोल भी सड़क पर गिर गया।

ये भी पढ़ें:  युवती पर झपटा पालतू कुत्ता, कपड़े फाड़े, बांधकर रखने के लिए मालिक को कहा तो कर दी पिटाई, केस

इस बीच चालक बिजली के गिरे हुए पोल पर पिकअप चढ़ाकर आगे नारग की ओर ले गया और थोड़ा आगे जाकर पैराफिट को टक्कर मारकर गाड़ी को नीचे लुढ़का दिया। चालक की पहचान संतोष भंडारी गांव किगरेट सपेरा बस्ती, मजुरी, तहसील सैलाकुई, जिला देहरादून (उतराखंड) के रूप में हुई है। जबकि उसके साथ अजय भंडारी बैठा था। उधर, पच्छाद पुलिस ने चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:  जमटा में 901 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार, एसआईयू ने की कार्रवाई