नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में बुधवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब संगड़ाह उपमंडल के बढ़ोल से नाहन आ रही HRTC की बस की चालक साइड के पिछले टायर अचानक बाहर निकल गए। गनीमत ये रही कि चालक ने अपनी सूझबूझ से बस को वक्त पर रोक लिया। घटना डल्याणु के समीप पेश आई।
घटना के समय बस की भीतर सवारियों में अफरा तफरी मच गई। बस में 15 के करीब यात्री सवार बताए गए, जिन्हें दूसरी बस में गंतव्य तक भेजा गया। डिफरेंशियल ट्यूब खुलने के बाद बस अनियंत्रित भी हो सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
बहरहाल, इस घटना ने निगम की लापरवाही की पोल खोल दी है। उधर, क्षेत्रीय प्रबंधक ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके लिए मैकेनिकल टीम गठित की है, जो जल्द से जल्द इस मामले की रिपोर्ट सौंपेगी।
बताया जा रहा है कि ये बस पिछले दिन नाहन-अरलू रूट का टाइम लेकर निकली थी, लेकिन लाना पालर में सड़क बंद होने की वजह से इसे संगड़ाह से बढ़ोल रूट पर भेजा गया।
बुधवार को नाहन आते समय हरिपुरधार के समीप 12 से साढ़े 12 बजे के बीच डल्याणु पहुंचते ही डिफरेंशियल ट्यूब निकल गई, जिससे एक साइड के पिछले दोनों टायर बाहर आ गए। चालक ने समय रहते बस को कंट्रोल कर लिया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
सवाल ये भी उठ रहे हैं कि बस को रूट पर भेजने से पहले उसकी टैक्निकल जांच हुई थी या नहीं। बस कितनी पुरानी है। ऐसे सारे सवालों के जवाब रिपोर्ट सामने आने के बाद ही साफ हो पाएंगे।
उधर, HRTC के नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंशित शर्मा ने बताया कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं। ये एक टैक्निकल प्रॉबलम है। इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि मैकेनिकल टीम जल्द उन्हें टैक्निकल रिपोर्ट सौंपेगी।