गिरि नदी का जलस्तर बढ़ा, रात को 3 बार खोलने पड़े जटोन बैराज के फ्लड गेट

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से लोगों को नदी किनारे जाने से बचने और पूरी तरह एहतियात बरतने की अपील की, ताकि अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।

0

नाहन : जिला सिरमौर में गत रात्रि मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 5 से 6 घंटे लगातार मूसलाधार बारिश के बीच गिरि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। लिहाजा, रात के समय जटोन बैराज के फ्लड गेट खोलने पड़े। इसकी सूचना बैराज में तैनात कर्मियों ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर को दी।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार बैराज से पहली सूचना 12ः25 बजे मिली, जिसमें 12ः30 बजे गेट नंबर 4 खोलने की बात कही गई। साथ ही ये भी कहा गया कि बैराज से पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में भारी भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। इसके बाद रात 1ः20 मिनट पर सूचना मिली कि 1ः30 बजे गेट नंबर 1, 2, 3 और 4 से 18 इंच पानी छोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें:  छात्राओं से छेड़छाड़ के बढ़ते मामलों को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी की एडवायजरी, प्रशासन ने लिया संज्ञान

यही नहीं रात 2ः10 मिनट पर बैराज के 1, 2, 3, 4, 5 और 6 नंबर गेट से पानी छोड़ा गया। इसकी सूचना 2ः20 पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को मिली थी। उधर, प्राधिकरण की ओर से लोगों को नदी किनारे जाने से बचने और पूरी तरह एहतियात बरतने की अपील की, ताकि अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। बता दें कि जिला में मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं।

ये भी पढ़ें:  नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की 27 संदिग्ध ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, नशा कारोबारियों को 'जीरो टॉलरेंस' का कड़ा संदेश