नाहन में नाले ने दिखाया रौद्र रूप, बिरोजा फैक्टरी में मची तबाही, शिमला हाईवे क्षतिग्रस्त, करोड़ों का नुकसान

नाले से पानी की निकासी न होने के कारण जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी अपना रास्ता बदलकर हाईवे से बहना शुरू हो गया। इस दौरान रात को हाईवे से गुजरने वाला ट्रैफिक भी जाम रहा।

0

नाहन : जिला सिरमौर में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के बीच जिला मुख्यालय नाहन में बिरोजा फैक्टरी के समीप उफान पर आए नाले ने भारी उत्पात मचाया। शहर से बिरोजा फैक्टरी से होकर गुजरने वाले इस सीवरेज नाले का पानी रौद्र रूप दिखाते हुए 12 से 15 फीट ऊपर एनएच से होकर बहने लगा। इसकी बड़ी वजह नाले पर कलवट डालकर बनाए गए पार्क को माना जा रहा है।

मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नाले के ऊपर पार्क के निर्माण के लिए पानी की निकासी को तीन कलवट बनाकर जोड़ा गया था। मूसलाधार बारिश के बीच रात के वक्त दो कलवट भारी मलबा आने से अवरूद्ध हो गए। एक कलवट से पूरी तरह पानी की निकासी न होने के कारण जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी अपना रास्ता बदलकर हाईवे से बहना शुरू हो गया। इस दौरान रात को हाईवे से गुजरने वाला ट्रैफिक भी जाम रहा।

सड़क से होकर गुजरे पानी ने एनएच की टारिंग के साथ साथ डंगों को तोड़ते हुए बिरोजा फैक्टरी का रूख कर लिया। पानी के साथ आया भारी मलबा बिरोजा फैक्टरी की सुरक्षा दीवारों को तोड़ते हुए उद्योग के वेयर हाउस सहित फिनायल बनाने वाले सेक्शन में जा घुसा। यही नहीं पानी के तेज बहाव और मलबे ने उद्योग के दो बड़े वाटर टैंकों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

इसके साथ साथ उद्योग कार्यालय के तीन कमरे, ओवरहेड टैंक, बाउंड्री वाल्स समेत मशीनरी भी तहस-नहस हो गई। इससे उद्योग का सारा कामकाज पूरी तरह ठप पड़ गया है।  उधर, उद्योग के महाप्रबंधक वेद शर्मा ने बताया कि इस तबाही में उद्योग को 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीन-चार दिन उद्योग में किसी भी तरह का उत्पादन नहीं हो पाएगा। इस नुकसान को लेकर प्रशासन को सूचित कर दिया है।

वहीं, नाहन-कुमारहट्टी एनएच 907ए के 50 मीटर पैच को भी भारी नुकसान हुआ है। इस एनएच के पैरापिट और डंगे ढह गए हैं। टारिंग पूरी तरह उखड़ चुकी है। महज कुछ फीट का रास्ता ही अब आवाजाही के लिए शेष रह गया है। उधर, अधिशासी अभियंता एनएच राकेश खंडूजा ने बताया कि बिरोजा फैक्टरी के समीप हाईवे के इस पैच को 1.08 करोड़ का नुकसान आंका गया है।