गिरिपार के जासवी पहुंची मोबाइल मेडिकल यूनिट, जांचा 92 लोगों का स्वास्थ्य

आयुर्वेदिक पद्धति से गंभीर से गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। अगर लोग अपने जीवन में बेहतर खान-पान और योग का सहारा लें।

0

नाहन : आयुष विभाग के सूरजपुर ब्लॉक के तहत गिरिपार इलाके के जासवी में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर के दिशानिर्देशों और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रविश वर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवजोत कौर ने बताया कि शिविर में जासवी के साथ-साथ आसपास क्षेत्र के लोग पहुंचे। कुल 92 लोगों की स्वास्थ्य जांच करके उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। इस दौरान मधुमेह, उच्च रक्त चाप की जांच के साथ दैनिक जीवन की सामान्य बीमारियां जैसे ज्वर, जुकाम, खांसी, कमर दर्द, पाचन रोग, मूत्र रोग, नाड़ी रोग, श्वास रोग, आंख, नाक, कान, गला, पथरी, बवासीर, त्वचा और स्री रोग आदि बीमारियों की जांच की गई। गंभीर बीमारियों से ग्रस्त और अतिरिक्त जांच के लिए मरीजों को उच्च स्तरीय आयुष अस्पतालों के लिए रेफर किया गया।

डॉ. नवजोत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य जांच के उद्देश्य से ही यह मोबाइल मेडिकल यूनिट कार्यक्रम शुरू किया गया है, ताकि दूरदराज इलाकों में लोगों को आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें। शिविर के माध्यम से लोगों को ये भी सिखाया जाता है कि किस बीमारी के लिए कौन सा आसन और प्राणायाम उन्हें करना चाहिए, ताकि शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके।

आयुर्वेदिक पद्धति से गंभीर से गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। अगर लोग अपने जीवन में बेहतर खान-पान और योग का सहारा लें। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एक संपूर्ण जीवनशैली है जो हमारे खान-पान और दिनचर्या को सही करके हमारे जीवन को बेहतर बना सकता है। इस अवसर पर आयुष विभाग के आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी राजेश ठाकुर और योग प्रशिक्षक बलदेव सिंह आदि मौजूद रहे।