
नाहन : हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी है। मौसम विभाग ने सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सिरमौर में एक से चार अगस्त तक एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 6 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है। 3 अगस्त को विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 4 अगस्त को किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य 10 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
उधर, जिला सिरमौर प्रशासन किसी भी आपदा से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर ने बारिश की संभावना के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचाव हो सके।






