कालाअंब : पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे-07 पर सैनवाला और मोगीनंद के बीच ड्रैनेज बंद होने के कारण एक स्थान पर भारी मात्रा में बरसाती पानी जमा हो रहा है। पिछले तीन दिन से यही स्थिति बनी हुई है। इस कारण दोपहिया वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राजेंद्र ठाकुर समेत अन्य चालकों ने बताया कि हाईवे के साथ बनी ड्रेनेज में मलबा आने के कारण पानी पुलिया में न जाकर सड़क पर ही जमा हो रहा है। प्रतिदिन काफी संख्या में लोग नाहन से कालाअंब औद्योगिक दोपहिया वाहनों पर ही विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में काम पर जाते हैं। इस समस्या से वाहन चालकों को दो-चार होना पड़ रहा है।
वाहन चालकों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी से मांग करते हुए कहा कि जल्द ड्रैनेज में आए मलबे को साफ करवाया जाए, ताकि आम मानस को परेशानी का सामना न करना पड़े।