हैवानियत की सारी हदें पार कर गया कलयुगी बेटा, पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएट करवा खोली परतें

पुलिस की जांच में सामने आया कि पहले आरोपी ने अपनी 51 वर्षीय मां के साथ बेरहमी से मारपीट की। उसके नाक और मुंह पर मुक्के बरसाए। फिर इस कपूत ने रस्सी से अपनी मां का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

0

सराहां : जिला सिरमौर के सराहां के चढ़ेच गांव में जयमंती मर्डर केस की जांच जारी है। तफ्तीश में सामने आया है कि कलयुगी बेटे ने जन्म देने वाली अपनी मां के साथ किस कद्र हैवानियत की सारी हदें पार कर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।

पुलिस थाना पच्छाद के SHO जय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्राइम सीन रिक्रिएट करवा जयमंती मर्डर केस की परतें खोली। पुलिस आरोपी पुष्प कुमार (31) को हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के मामले में क्राइम सीन रिक्रिएट करवाने के लिए मौके पर ले गई थी।

पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने किस तरह से अपनी मां की हत्या की और फिर वारदात के बाद जुर्म छिपाने के मकसद से उसने क्या-क्या किया।

ये भी पढ़ें:  नाहन में अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के कार्यों की समीक्षा, 31 मार्च तक निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

पुलिस की जांच में सामने आया कि पहले आरोपी ने अपनी 51 वर्षीय मां के साथ बेरहमी से मारपीट की। उसके नाक और मुंह पर मुक्के बरसाए। फिर इस कपूत ने रस्सी से अपनी मां का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी अपनी मां के शव को घर से कुछ दूरी पर सुनसान इलाके में ले गया और कस्सी से जमीन खोदकर दफना दिया। पुलिस ने इस कस्सी को भी बरामद कर लिया है।

शव दबाने के बाद आरोपी घर लौटा। अपने पहनें कपड़ों को पानी से धोया। आरोपी के इन कपड़ों को भी पुलिस ने घर से ही बरामद कर लिया है। आरोपी ने मारपीट के दौरान घर के फर्श पर बिखरे खून को कपड़े (पोछे) से साफ किया। पोछा भी पुलिस ने रिकवर कर लिया है।

ये भी पढ़ें:  मेडिकल कॉलेज टांडा में शुरू हुई रोबोटिक सर्जरी, बीएससी नर्सिंग की सीटें बढ़ाकर 60 करने की घोषणा

इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल घर पर छिपाई रस्सी को भी बरामद किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने जमीन जायदाद के लालच में ही अपनी मां को मौत के घाट उतारा है।

उधर, एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहा है। रिमांड की अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार यानी आज उसे पुनः अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

उधर, एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पहले अपनी मां के साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल रस्सी और कस्सी को रिकवर कर लिया गया है। पुलिस की तफ्तीश जारी है।

ये भी पढ़ें:  नाहन-कुमारहट्टी NH-907A पर सफर होगा मजेदार, जानें क्या हो रही है तैयारी