जिला सिरमौर में मौसम का ‘रेड अलर्ट’, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कल भी बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ को स्कूल आना होगा। इस आदेश के तहत केवल विद्यार्थियों को छुट्टी दी गई है, ताकि उन्हें आने-जाने में किसी भी तरह के खतरे का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित संस्थानों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।

0

नाहन : जिला सिरमौर के लिए मौसम विभाग (IMD) ने 1 सितंबर, 2025 के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका वर्मा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 के तहत 1 सितंबर, 2025 को जिले के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ियों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ को स्कूल आना होगा। इस आदेश के तहत केवल विद्यार्थियों को छुट्टी दी गई है, ताकि उन्हें आने-जाने में किसी भी तरह के खतरे का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित संस्थानों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:  मवेशी के साथ गलत काम करने पर दोषी को 5 साल की कैद, पांवटा साहिब की कोर्ट ने सुनाई सजा

बता दें कि मौसम विभाग ने सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे भूस्खलन, अचानक बाढ़, पेड़ गिरने और सड़कों के अवरुद्ध होने का गंभीर खतरा है। पहले से ही लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है।

डीसी सिरमौर ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वे इस मौसम में पूरी तरह सावधानी बरतें। नदी नालों की तरफ न जाएं, ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:  4.5 करोड़ वर्ष पुरानी स्नेकहेड मछली की खोपड़ी की खोज, टेथिस जीवाश्म संग्रहालय के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि