गिरि नदी में बहे टीचर का शव बरामद, मानपुर देवड़ा के पास से मिला, शोक की लहर

गत दिन ड्यूटी पूरी कर केवीएन स्कूल चांदनी से जब रूपलाल अपने गांव लौट रहे थे, उसी दौरान शाम करीब साढ़े 5 बजे गिरि नदी को पार करते हुए वह अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए और नदी में डूब गए।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के सतौन के समीप गत बुधवार शाम गिरि नदी के तेज बहाव में बहे एक निजी स्कूल के टीचर रूपलाल (36) पुत्र मुन्नू राम निवासी ठाक्कर गवाना का शव वीरवार को मानपुर देवड़ा में आर.के. क्रशर शामपुर के समीप नदी से बरामद हुआ।

उफनती नदी के तेज बहाव में लापता हुए टीचर की घटना के बाद से ही तलाश की जा रही थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

बता दें कि गत दिन ड्यूटी पूरी कर केवीएन स्कूल चांदनी से जब रूपलाल अपने गांव लौट रहे थे, उसी दौरान शाम करीब साढ़े 5 बजे गिरि नदी को पार करते हुए वह अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए और नदी में डूब गए।

ये भी पढ़ें:  पबियाना स्कूल के 'भूकंप रोधी' मॉडल ने प्रदेश में पाया शीर्ष मुकाम, DC सिरमौर ने फोन पर दी बधाई

सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद घटना के दूसरे दिन उनका शव बरामद कर लिया गया।

नायब तहसीलदार कमरऊ ओमप्रकाश ठाकुर ने शव मिलने की पुष्टि की है। उधर, पुलिस थाना पुरूवाला के एसएचओ राजेश पाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें:  दूसरे दिन भी बहाल नहीं हुआ एनएच 707, मौके पर डटा स्थानीय प्रशासन