
नाहन : स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर चल रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी ने बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता ई. वीरेंद्र शर्मा को एक ज्ञापन सौंप स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष सतपाल मान के नेतृत्व में नाहन पहुंचे किसान नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर सरकार द्वारा लिया गया किसान, मजदूर व गरीब जनता विरोधी फैसला है, जिसे तुरंत प्रभाव से वापस लेने की आवश्यकता है।
सतपाल मान ने कहा कि बिजली बोर्ड की इस योजना के कारण गरीब के घर से बत्ती गुल हो जाएगी और किसानी में इस्तेमाल की जाने वाली बिजली का इस्तेमाल प्रभावित हो जाएगा। इसके परिणामस्वरूप कृषि पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इस योजना से आम आदमी पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा, जिसका वहन करना आम परिवार के लिए मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना से बिजली बोर्ड में रोजगार भी प्रभावित होगा। यह योजना बड़े डिस्कॉम को फायदा पहुंचाने व बिजली सेवा के पूर्ण निजीकरण के लिए पहल है। बिजली सेवा को सरकारी नियंत्रण से बाहर करने की साजिश है, जिसे जनहित में कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
किसान नेताओं ने मांग की कि जिला के किसानों व आम जनता को इस संदर्भ में सुना जाए और जनहित में इस योजना को वापस लिया जाए। इस मौके पर सभा के कोषाध्यक्ष जगदीश पुंडीर, नाहन ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह वालिया, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, राकेश रमौल व संतोष कपूर आदि मौजूद रहे।






