
नारग : पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सीनियर सेकंडरी स्कूल वासनी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ प्रिंसिपल रमेश लाल की अध्यक्षता में हुआ। इस शिविर में स्कूल के 25 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम अधिकारी कैलाश दत्त शर्मा व आशा शर्मा ने शिविर की गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 7 दिवसीय शिविर के दौरान वालंटियर गोद लिए गए वासनी गांव में स्थित जलाशयों, मंदिरों, विद्यालय परिसर के अलावा आसपास की सड़कों व गलियों की साफ-सफाई करेंगे।
इसके अलावा इन बच्चों को हर रोज विभिन्न सामाजिक गतिविधियों पर आधारित विषयों की जानकारी भी दी जाएगी। शिविर के शुभारंभ मौके पर स्कूल प्रिंसिपल रमेश लाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए एक अच्छा नागरिक बनकर समाज सेवा करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर एसएमसी प्रधान दिनेश शर्मा के अलावा एसएमसी सदस्य व स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।
- ये भी पढ़ें :
6ठी IRBN धौलाकुआं ने स्कूलों में चलाए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान - नाहन विधानसभा क्षेत्र के इन इलाकों में पहुंचे बिंदल, बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा
- बिलासपुर में फिर शुरू हुईं एयरो स्पोर्ट्स और वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियां, DC ने दिखाई हरी झंडी
- न सड़कें ठीक, अच्छी शिक्षा न स्वास्थ्य, घिन्नीघाड़ विकास मंच ने SDM के माध्यम से CM को भेजी समस्याओं की लिस्ट
- मंडी में भारी बारिश का कहर, धर्मपुर बस स्टैंड जलमग्न, बड़ा नुकसान, तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर






