वासनी स्कूल में सात दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ, पहले दिन छेड़ा सफाई अभियान

7 दिवसीय शिविर के दौरान वालंटियर गोद लिए गए वासनी गांव में स्थित जलाशयों, मंदिरों, विद्यालय परिसर के अलावा आसपास की सड़कों व गलियों की साफ-सफाई करेंगे।

0

नारग : पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सीनियर सेकंडरी स्कूल वासनी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ प्रिंसिपल रमेश लाल की अध्यक्षता में हुआ। इस शिविर में स्कूल के 25 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।

कार्यक्रम अधिकारी कैलाश दत्त शर्मा व आशा शर्मा ने शिविर की गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 7 दिवसीय शिविर के दौरान वालंटियर गोद लिए गए वासनी गांव में स्थित जलाशयों, मंदिरों, विद्यालय परिसर के अलावा आसपास की सड़कों व गलियों की साफ-सफाई करेंगे।

इसके अलावा इन बच्चों को हर रोज विभिन्न सामाजिक गतिविधियों पर आधारित विषयों की जानकारी भी दी जाएगी। शिविर के शुभारंभ मौके पर स्कूल प्रिंसिपल रमेश लाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए एक अच्छा नागरिक बनकर समाज सेवा करने का संदेश दिया।

ये भी पढ़ें:  मेडिकल कॉलेज नाहन की शिफ्टिंग के विरोध में उतरी श्री ब्राह्मण सभा, बोले ये जनता से अन्याय

इस अवसर पर एसएमसी प्रधान दिनेश शर्मा के अलावा एसएमसी सदस्य व स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  विक्रम कैसल में विभिन्न प्रजातियों के 300 से अधिक पौधे रोपे