
बीबीएन : पुलिस जिला बद्दी ने मोबाइल स्नैचिंग के एक मामले में दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना 21 सितंबर 2025 को बद्दी में घटी थी, जब झारखंड के पाकुड़ जिले के निवासी पिंकु सहाय से मोरपिन रोड़ पर एक कंपनी में ड्यूटी पर जाते हुए अचानक दो बाइक सवारों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
इस मामले की सूचना पिंकु सहाय ने तुरंत बद्दी पुलिस थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।
पुलिस टीम ने तेजी से जांच करते हुए आरोपी वीरेश उर्फ बृजेश पुत्र सोहनपाल निवासी गांव डड्डी, डाकघर गड़ाला, तहसील आनंदपुर साहिब, जिला रूपनगर (पंजाब) और मनप्रीत सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 11, गांव व तहसील पिहोवा, जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि इस मामले में आगामी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।





