
नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में एक नाबालिगा ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। मृतक दसवीं कक्षा की छात्रा थी। ये घटना वीरवार रात की है। पुलिस के अनुसार एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली यह छात्रा घर पर अकेले कमरे में गई और रात करीब 9 बजे फंदा लगा लिया।
जैसे ही परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने मौके पर परिजनों के ब्यान दर्ज किए। फिलहाल पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस धारा 194 के तहत कार्रवाई कर रही है। मामले की तफ्तीश जारी है।






