नाहन में 4 लाख रुपए की लागत से बने वाल्मीकि चौक का विधायक सोलंकी ने किया लोकार्पण

इससे पहले विधायक ने वाल्मीकि मंदिर में आयोजित हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डाली और ध्वजारोहण भी किया। यहां उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी महर्षि वाल्मीकि के बताए मार्ग पर चलें और संविधान की रक्षा करें। महर्षि ने हमें समानता, ज्ञान और नैतिकता का मार्ग दिखाया है। सभी को सत्य, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलकर एक समरस समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।

0

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में महर्षि वाल्मीकि जयंती का पावन पर्व बड़ी श्रद्धा, सादगी और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने 4 लाख रुपए की लागत से बने महर्षि वाल्मीकि चौक का विधिवत लोकार्पण किया। इससे पहले विधायक ने वाल्मीकि मंदिर में आयोजित हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डाली और ध्वजारोहण भी किया।

यहां विधायक ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी महर्षि वाल्मीकि के बताए मार्ग पर चलें और संविधान की रक्षा करें। महर्षि ने हमें समानता, ज्ञान और नैतिकता का मार्ग दिखाया है। सभी को सत्य, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलकर एक समरस समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।

इस दौरान वाल्मीकि सभा ने मंदिर के लिए 10 लाख, धर्मशाला के लिए 2.5 लाख और गलियों के रखरखाव के लिए 4.5 लाख रुपए स्वीकृत करने के लिए विधायक का आभार जताया। वाल्मीकि चौक के उद्घाटन समारोह और वाल्मीकि जयंती के अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारी तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष विजय चौरिया, पार्षद योगेश गुप्ता, पार्षद राकेश गर्ग उर्फ पपली, कांग्रेस नेता नरेंद्र तोमर, सुमित राजपूत समेत रमन कल्याण, राकेश चौहान, यशपाल नारनौल, हरीश कल्याण, श्यामलाल सोडा, ईश्वर, रानी, सरोज भारती आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  Himachal: "सिरमौर कला संगम" इन 11 विशिष्ट जनों को करेगा सम्मानित, इस दिन होगा भव्य समारोह