ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौके पर मौत; दो घायल

एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना थाना नालागढ़ के अंतर्गत चौकीवाला के पास पेश आई।

0

बीबीएन : जिला सोलन के नालागढ़ में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना थाना नालागढ़ के अंतर्गत चौकीवाला के पास पेश आई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल (नंबर HP12S-2444) पर चालक शिवम कुमार (निवासी बिहार) अपनी पत्नी अनिता और एक अन्य महिला अनिला देवी पत्नी बबलू राम, निवासी वार्ड नंबर 10, गांव डूंगरा, जिला सीतामढ़ी (बिहार) के साथ नालागढ़ की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक (नंबर HP12M-3808) ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पर सवार अनिला देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें:  सोलन पुलिस ने एक और आदतन नशा तस्कर को भेजा जेल, प्रिवेंटिव डिटेंशन के तहत की कार्रवाई 

मोटरसाइकिल चालक शिवम कुमार और उसकी पत्नी अनिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार इस संबंध में थाना नालागढ़ में ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की आगामी अन्वेषण (जांच) जारी है।

ये भी पढ़ें:  NCRB से जुड़े सिरमौर के सभी 11 पुलिस थाने, स्थापित होगा साइबर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर : मोहित चावला