हिमाचल महिला आयोग ने कुल्लू में की तीन जिलों के मामलों की सुनवाई

इस दौरान लाहौल-स्पीति, कुल्लू और मंडी जिलों के कुल 27 मामले सूचीबद्ध किए गए थे, जिनमें से 18 मामले सुनवाई के लिए प्रस्तुत हुए। इनमें घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, संपत्ति में हिस्सेदारी और पारिवारिक देखभाल से जुड़े मामले शामिल रहे।

0

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या ठाकुर की अध्यक्षता में कुल्लू में आयोग का कोर्ट (सुनवाई सत्र) आयोजित किया गया।

आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि यह जिला कुल्लू में आयोग द्वारा आयोजित किया गया पहला कोर्ट सत्र था। इससे पूर्व इसी प्रकार की सुनवाई शिमला में आयोजित की जा चुकी है।

इस दौरान लाहौल-स्पीति, कुल्लू और मंडी जिलों के कुल 27 मामले सूचीबद्ध किए गए थे, जिनमें से 18 मामले सुनवाई के लिए प्रस्तुत हुए। इनमें घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, संपत्ति में हिस्सेदारी और पारिवारिक देखभाल से जुड़े मामले शामिल रहे।

अध्यक्ष ने बताया कि 3 मामलों में पक्षों को आपसी सुलह के लिए समय दिया गया है, जबकि कुछ मामलों को पुलिस विभाग और संरक्षण अधिकारी (Protection Officer) को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में कोरोना की दस्तक, सिरमौर में 82 साल की महिला मिली पॉजिटिव

विद्या ठाकुर ने कहा कि आयोग का उद्देश्य महिलाओं को न्याय, सुरक्षा और सम्मान दिलाना है। कुछ मामलों में ऐसी महिलाएं भी शामिल थीं, जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है और उन्हें संपत्ति में हिस्सेदारी नहीं दी गई थी। साथ ही कुछ वृद्ध माता-पिता ने अपने बच्चों के खिलाफ उपेक्षा की शिकायतें भी दर्ज करवाई थीं।

इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य रीना धरोच, रीना पुंडीर और सदस्य सचिव सहित विधि अधिकारी यशपाल शर्मा आयोग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  आउटसोर्स व कम वेतनभोगी कर्मियों के लिए ठोस नीति बनाने पर सरकार कर रही विचार: खाची