पूर्व उपप्रधान की निर्मम हत्या पर भड़का शोषण मुक्ति मंच, आरोपी के खिलाफ मांगी ये कार्रवाई

उन्होंने चेताते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो शोषण मुक्ति मंच प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को सुरक्षा, मुआवजा और न्यायिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की।

0

शिमला/नाहन : जिला सोलन के बरोटीवाला थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली मारकर हुई हत्या मामले में हिमाचल प्रदेश शोषण मुक्ति मंच ने घटना की कड़ी निंदा की है।

मंच के राज्य संयोजक आशीष कुमार, सह संयोजक राजेश कोष और मिंटा जिंटा ने इस घटना को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि अंतरजातीय विवाह के कारण एक पूर्व उपप्रधान की निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। यह नृशंस घटना सामाजिक समानता और संविधान में निहित बुनियादी मूल्यों पर सीधा हमला है।

उन्होंने कहा कि अंतरजातीय विवाह को लेकर हिंसा करना जातिवादी मानसिकता का चरम रूप है। यह हिमाचल की सामाजिक चेतना पर एक काला धब्बा है।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में खाई में फेंकी लाश की गुत्थी सुलझी, हरियाणा के 2 व्यक्ति गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

मंच ने मांग की है कि इस घटना की जांच अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत की जाए और दोषियों के खिलाफ SC/ST Act के तहत एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

आशीष कुमार ने कहा कि यदि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो शोषण मुक्ति मंच प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को सुरक्षा, मुआवजा और न्यायिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की।

ये भी पढ़ें:  मिनिस्ट्रीरियल स्टाफ के लिए निर्धारित कोटे में किसी भी प्रकार की छेड़‌छाड़ नहीं होगी बर्दाश्त