माजरा में स्कूटी सवार युवकों को वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

उत्तराखंड नंबर की एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को एक वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

0
#Sirmaur: बीमारी के उपचार के लिए आई महिला को अज्ञात गाड़ी ने मारी टक्कर, गई जान

पांवटा साहिब : नेशनल हाईवे-07 पर धौलाकुआं के नजदीक करोंदेवाली घाटी में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया है। उधर, माजरा पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार उत्तराखंड नंबर की एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को एक वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मुकेश कुमार निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है, जबकि पंकज कुमार इस हादसे में घायल हुआ है। घायल व्यक्ति भी उत्तराखंड का रहने वाला है।

पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना माजरा में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तफ्तीश में जुटी है।