बड़ा अपडेट : सिरमौर बस हादसे में मौत का आंकड़ा पहुंचा 12, सीएम सुक्खू ने जताया गहरा शोक

जिला सिरमौर के हरिपुरधार में गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त निजी बस हादसे में मौत का आंकड़ा 12 पहुंच गया है। स्थानीय प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार हादसे के वक्त बस में 40 के करीब यात्री सवार थे। इसमें कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंच चुका है।

0

हरिपुरधार/शिमला : जिला सिरमौर के हरिपुरधार में गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त निजी बस हादसे में मौत का आंकड़ा 12 पहुंच गया है। स्थानीय प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार हादसे के वक्त बस में 40 के करीब यात्री सवार थे। इसमें 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंच चुका है। डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा और एसपी सिरमौर एनएस नेगी घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं। शवों को हरिपुरधार अस्पताल में रखा गया है। वहीं, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। इनमें कई लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

RTO Add
ये भी पढ़ें:  सोच बदलने वाला मंच बना ‘क्रिएट फॉर नेशन’, नाहन में सोशल मीडिया के असर पर गंभीर मंथन

उधर, इस बस हादसे पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शिमला से राजगढ़ होते हुए कुपवी जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी, जिससे बहुमूल्य मानव जीवन की क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री सुक्खू ने भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को अपनाने का किया आह्वान