हरिपुरधार/शिमला : जिला सिरमौर के हरिपुरधार में गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त निजी बस हादसे में मौत का आंकड़ा 12 पहुंच गया है। स्थानीय प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार हादसे के वक्त बस में 40 के करीब यात्री सवार थे। इसमें 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंच चुका है। डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा और एसपी सिरमौर एनएस नेगी घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं। शवों को हरिपुरधार अस्पताल में रखा गया है। वहीं, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। इनमें कई लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

उधर, इस बस हादसे पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शिमला से राजगढ़ होते हुए कुपवी जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी, जिससे बहुमूल्य मानव जीवन की क्षति हुई है।



