नाहन : दिल्ली गेट के पास एचआरटीसी बस और बाइक की टक्कर, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

0

नाहन : दिल्ली गेट के समीप सोमवार दोपहर बाद करीब 3 बजे के आसपास एचआरटीसी बस और बाइक की टक्कर हो गई. हालांकि, इस घटना में किसी को चोटें नहीं आई, लेकिन कुछ समय के लिए दोनों पक्षों के बीच खूब बहसबाजी जारी रही. सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाकर यातायात को बहाल करवाया.

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम बस स्टैंड से कौलांवालाभूड़ के लिए रवाना हुई बस की दिल्ली गेट के समीप सड़क किनारे खड़ी एक बाइक से टक्कर हो गई. घटना के बाद बाइक सवार दो युवकों और बस चालक और परिचालक के बीच बहसबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते कई लोग मौके पर जमा हो गए. इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया.

हंगामा बढ़ता और यातायात प्रभावित होता देख ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी विजय कुमार मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने बाइक सड़क पर गिरने से गुस्साए दोनों सवारों को शांत किया और बाइक हटवाई. तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ. इसके बाद बस अपने निर्धारित अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.