हरिपुरधार बस हादसे पर भड़के नत्थूराम चौहान, बोले- व्यवस्था की लापरवाही ने ली मासूम जानें, उठाए ये बड़े सवाल

चौहान ने कहा कि हरिपुरधार बस हादसा कोई सामान्य घटना नहीं है, बल्कि यह वर्षों से अनदेखी की जा रही खामियों का नतीजा है। उन्होंने सवाल उठाया कि बार-बार सड़क हादसे होने के बावजूद संबंधित विभाग और सरकार क्यों गंभीरता नहीं दिखा रही है।

0

नाहन : जिला सिरमौर के हरिपुरधार में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल तेज हो गए हैं। जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के समाजसेवी नत्थूराम चौहान ने नाहन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस हादसे को व्यवस्था की गंभीर चूक का परिणाम बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए।

RTO Add

शनिवार को नाहन में मीडिया से बातचीत में नत्थूराम चौहान ने कहा कि हरिपुरधार बस हादसा कोई सामान्य घटना नहीं है, बल्कि यह वर्षों से अनदेखी की जा रही खामियों का नतीजा है। उन्होंने सवाल उठाया कि बार-बार सड़क हादसे होने के बावजूद संबंधित विभाग और सरकार क्यों गंभीरता नहीं दिखा रही है। चौहान ने कहा कि सड़कों की खस्ता हालत और ओवरलोडिंग पर नियंत्रण न होना प्रशासन की विफलता को साफ दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:  वाहन मालिकों को पीजीटी/एसआरटी पेनल्टी पर 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगी कोई छूट

उन्होंने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के अभाव की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि कई स्थानों पर न तो सुरक्षा पैरापिट्स हैं और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे हादसों का खतरा लगातार बना रहता है। चौहान ने मांग की कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध करवाई जाए।

नत्थूराम चौहान ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों की जवाबदेही तय होना जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सड़कों की हालत में सुधार नहीं किया गया और यातायात नियमों को सख्ती से लागू नहीं किया गया, तो उन्हें जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आम जनता की जान इतनी सस्ती नहीं है कि उसे विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ा दिया जाए। इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब पुलिस ने पकड़ी डोडे की बड़ी खेप, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार