हरिपुरधार: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में नववर्ष के पहले ही दिन हरियाणा के पर्यटकों की एक कार खाई में दुर्घनाग्रस्त हो गई. हादसे में 4 लोगों में से 2 को गंभीर चोटें आई हैं. हादसा संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर बुधवार को सामने आया. यहां बड़यालटा के समीप यमुनानगर से आए पर्यटकों की यह कार खाई में गिर गई.
कार में सवार 4 लोगों में से 2 ठीक हैं, जबकि 2 की टांगों में काफी चोटें आई हैं. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस टीम के ईएमटी विनोद और पायलट रविंद्र ने घायलों को खाई से निकाला और तुरंत संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया गया है.
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि क्षेत्र में नववर्ष पर बर्फ देखने व घूमने फिरने के लिए हर साल पड़ोसी राज्यों से काफी सैलानी पहुंचते हैं और इस वर्ष भी यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. डीएसपी ने पर्यटकों से अपील की कि वह वाहन संभलकर चलाएं. पाले और बर्फबारी की वजह से सड़कों पर फिसलन काफी ज्यादा है.