नाहन : जिला सिरमौर के विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत मिल्लाह की महिला प्रधान को डी.सी. सिरमौर प्रियंका वर्मा ने पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं। डीसी सिरमौर की ओर से जारी आदेशों के अनुसार देबो देवी को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोषी पाया गया है। लिहाजा, उसे इस पद से तत्काल हटाने के आदेश जारी किए गए हैं।
इसके साथ साथ उसे छह वर्ष की कालावधि के लिए पंचायत के पदाधिकारी के रूप में निर्वाचित होने के लिए भी निर्रहित (अयोग्य) कर दिया गया है। डीसी ने ये भी आदेश जारी किए हैं कि वह दुरूपयोग की गई 4,70,471 रुपए की धनराशि को तुरंत पंचायत निधि खाते में जमा करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उनके पास ग्राम पंचायत मिल्लाह की नकद राशि या पंचायत अभिलेख या अन्य कोई स्टोर/स्टॉक का सामान हो, तो उसे भी प्रधान पद की मोहर के साथ तुरंत सचिव को सौंपना सुनिश्चित करें।
बता दें कि जिला सिरमौर के शिलाई विकास खंड में अब तक सबसे ज्यादा पंचायतों के विकास कार्यों में अनियमितताएं बरतने के मामले सामने आए हैं। भ्रष्टाचार के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से ऐसे जनप्रतिनिधियों पर कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही हैं। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अब तक पूरे जिला में 40 के करीब पंचायत जनप्रतिनिधि सस्पेंड हो चुके हैं, जबकि 8 से 10 टर्मिनेट भी किए जा चुके हैं।