नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता महासंघ लिमिटेड यानी हिमफैड ने नए वर्ष में किसानों को बड़ी राहत दी है. अब मुख्य कृषि उत्पाद खरीदने पर किसानों को भारी मुनाफा होगा. दरअसल, हिमफैड ने आवश्यक कृषि आदानों पर अपने मार्जिन को 15-20 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर कीमतों में भारी कटौती की है. इसको लेकर हिमफैड ने कई कृषि उत्पादों के रेट भी रिवाइज कर दिए हैं.
अब 866 रुपए में मिलेगा प्रोम इंद्रधनुष फर्टिलाइजर
हिमफैड में मिलने वाला प्रोम इंद्रधनुष फर्टिलाइजर का 50 किलोग्राम का बैग अब किसानों को 866 रुपए में उपलब्ध होगा. पहले इसकी कीमत 953 रुपए थी. इसी तरह पोटाश डेराइवड अब 795 की जगह 746 रुपए में मिलेगा. फर्मेंटिड आर्गेनिक 716 की जगह 651 रुपए, कैरियर बेस्ड टॉप एनपीके 1147 की जगह 1047, कुरड़ी पाउडर 660 की बजाए 578, आर्गेनिक पोटाश 785 की जगह 717 रुपए में उपलब्ध होगी. इसके साथ साथ प्लास्टिक किलटा (बड़ा) 650 की जगह 593 रुपए, प्लास्टिक किलटा (छोटा) 592 की जगह 536, प्लास्टिक टोकरा 184 की जगह 168 और प्लास्टिक क्रैट 358 की जगह 336 रुपए में मिलेगी.
क्या कहते हैं प्रभारी
उधर, हिमफैड सिरमौर के प्रभारी मदन ठाकुर ने बताया कि किसानों और बागवानों को राहत देते हुए बागवानी खनिज तेल, वृक्ष स्प्रे तेल, आर्गेनिक फर्टिलाइजर, पेस्ट और मिश्रण, सीमेंट, पावर स्प्रेयर समेत अन्य उपकरणों और मशीनरी की खरीद पर कीमतों में छूट दी जा रही है. उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वह हिमफैड में नए साल में दी जा रही कीमतों में छूट का फायदा उठाएं. उन्होंने बताया कि सरकार ने अब कैमिकल फर्टिलाइजर को कम कर दिया है. हिमफैड में आर्गेनिक फर्टिलाइजर उपलब्ध हैं. किसान इसे अपनाकर खेती को और अधिक उपजाऊ बना सकते हैं. इससे फसलें रसायनमुक्त होंगी. उन्होंने बताया कि सिरमौर के सभी स्टोरों में कृषि उत्पाद उपलब्ध हैं.
सिरमौर में हिमफैड के चल रहे 9 स्टोर
जिला सिरमौर में हिमफैड के 9 स्टोर क्रियाशील हैं. इसमें नाहन, सराहां, जमटा, धामला, गिरिपुल, नौहराधार, संगड़ाह, टिंबी और पांवटा साहिब शामिल हैं. इन स्टोरों के माध्यम से किसानों और बागवानों को रासायनिक उर्वरकों सहित आर्गेनिक फर्टिलाइजर व फीड भी सस्ते दामों में उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके साथ साथ प्लास्टिक के किलटे, टोकरियों सहित अन्य सामान की भी स्टोरों के माध्यम से आपूर्ति कर रहा है.