आधी रात महिला RTO की बड़ी कार्रवाई, नाहन के दोसड़का में नाकेबंदी कर 27 ट्रकों पर ठोका 9.17 लाख का जुर्माना

0

नाहन : जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे-07 पर नाहन के दोसड़का में परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग को लेकर कार्रवाई करते हुए 27 ट्रकों पर 9.17 लाख रुपये का जुर्माना ठोका. महिला RTO सिरमौर सोना चंदेल ने इन सभी ट्रकों के चालान किए गए. जुर्माना अदा न करने की सूरत में इसमें से 20 ट्रकों को ब्लैकलिस्ट किया. आधी रात को महिला अधिकारी की दबिश से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार सिरमौर प्रशासन को जिला में रात के समय ओवरलोडिड ट्रकों को लेकर शिकायत मिल रही थी. डीसी सुमित खिमटा के निर्देशों पर आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल और उनकी टीम ने आधी रात दोसड़का में नाकेबंदी कर डाली. इस दौरान कालाअंब, पांवटा साहिब और रेणुकाजी की ओर आने-जाने वाले ट्रकों को जांच-पड़ताल के लिए रोका गया.

पूरी कार्रवाई के दौरान आरटीओ ने 27 ऐसे ट्रक मौके पर पकड़े, जिनमें क्षमता से अधिक माल लदा था. लिहाजा, आरटीओ ने नियमानुसार इन सभी ट्रकों के 9.17 लाख रुपये के चालान किए. बताया जा रहा है कि इनमें से 7 ट्रक संचालकों ने 2.56 लाख रुपये का जुर्माना अदा कर दिया है, जबकि 20 ट्रकों ने अब तक जुर्माने की राशि अदा नहीं की है.

लिहाजा, इन सभी 20 ट्रकों को परिवहन विभाग ने ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है. विभाग की मानें तो जब तक संबंधित ट्रक संचालक जुर्माने की राशि अदा नहीं करते, तब तक इन संचालकों का वाहन संबंधी कोई काम नहीं होगा.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब आरटीओ सोना चंदेल ने आधी रात को इस तरह की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इससे पहले भी वह इस तरह की सूचनाएं मिलने पर आधी रात को ही कार्रवाई के लिए निकल पड़ती हैं. हालांकि, ये महिला अधिकारी अपने मधु स्वभाव के कारण अपनी एक अलग पहचान रखती हैं, लेकिन जब नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की बात हो तो ये अपने कड़क एक्शन और सख्त कार्रवाई के लिए भी जानी जाती हैं.

उधर, आरटीओ सोना चंदेल ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिला प्रशासन को इस बारे सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई अमल में लाई. उन्होंने माना कि ऐसे 20 ट्रकों को ब्लैकलिस्ट किया गया है, जिन्होंने जुर्माने की अदायगी नहीं की है. उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.