नाहन|
जिला सिरमौर के एक नामी शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर पर युवती की किडनैपिंग और छेड़छाड़ के कथित आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि युवती शिक्षण संस्थान में बतौर ट्रैनी टीचर के तौर पर कुछ समय से सेवाएं दे रही थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गत शुक्रवार की बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि शुक्रवार को संस्थान का डायरेक्टर युवती को स्कूल ले जाने की बजाय अपनी गाड़ी में शहर से बाहर ले गया. आरोप है कि इस दौरान डायरेक्टर ने युवती के साथ छेड़छाड़ की. साथ ही उसे सिगरेट और शराब पीने के लिए उकसाने की भी कोशिश की.
आरोपी की गलत मंशा को भांपते हुए युवती ने अपने विवेक से काम लिया और किसी तरह से अपने साथियों को फोन किया और इस बावत जानकारी दी. इसके बाद युवती ने किसी तरह अपनी लाज बचाई. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत महिला पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल, अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
उधर, एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला दर्ज किया जा चुका है. अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. शाम तक डिटेल साझा की जाएगा.
- शराब के नशे में धुत्त फायर कर्मी ने मचाया हुड़दंग, शीशे तोड़े, साथी कर्मियों से की गाली गलौच
- सिरमौर में पहली बार होगा ये बैडमिंटन टूर्नामेंट, 35 से 75 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
- हिमाचल में मां की ममता फिर शर्मसार, अब यहां मिला 4 महीने के शिशु का भ्रूण
- सिरमौर में मिले टीबी के 18 नए रोगी, इन लक्षणों वाले लोग जरूर करवा लें अपनी जांच