HRTC की बस में सवार हुए विस उपाध्यक्ष विनय कुमार, वीआईपी कल्चर से हटकर 20 साल बाद बस में सफर

इससे पहले उन्होंने अपने गांव बाग में स्टॉपेज पर पहुंचकर बस का इंतजार किया और यात्रियों की भीड़ के बीच सफर कर प्रेम भवन खेगवा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूली और कॉलेज के छात्रों से बातचीत की और उनकी दिक्कतें जानीं।

0

नाहन : विधानसभा उपाध्यक्ष एवं श्री रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार ने करीब 20 साल बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस में सफर किया। उन्होंने सोमवार सुबह वीआईपी कल्चर से हटकर नाहन-घाटों रूट पर एचआरटीसी की बस में आम व्यक्ति की तरह यात्रा की।

VIDEO: https://www.facebook.com/share/r/1FYJFkzvU2/

इस दौरान उन्होंने एचआरटीसी को पेश आ रही दिक्कतों को जाना और यात्रियों से भी बातचीत की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि एचआरटीसी की बस में सफर से लोगों के मनोबल को बढ़ावा मिलता है तो वहीं आपसी मेलजोल भी बढ़ता है, जो बड़ी बड़ी गाड़ियों में घूमने में नहीं है।

इससे पहले उन्होंने अपने गांव बाग में स्टॉपेज पर पहुंचकर बस का इंतजार किया और यात्रियों की भीड़ के बीच सफर कर प्रेम भवन खेगवा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूली और कॉलेज के छात्रों से बातचीत की और उनकी दिक्कतें जानीं।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने सफर के दौरान एचआरटीसी के चालक से भी बातचीत की और निगम को पेश आ रही चुनौतियों को भी समझा। उन्होंने एचआरटीसी को कलपुर्जों और रिपेयर के मामले में आ रही कई दिक्कतों को भी जाना।

सफर के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आम आदमी की तरह जीवन जीने का अनुभव किया और कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी हासिल की। इस दौरान बस में सवार यात्री अपने विधायक को अपने बीच पाकर गदगद दिखे। खुद विधायक विनय कुमार भी खुश नजर आए।