सोलन : हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में पुलिस ने दो तस्करों को अफीम की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सदर सोलन की टीम चंबाघाट में अपराधों की रोकथाम को लेकर गश्त पर मौजूद थी। इसी बीच गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक प्राइवेट बस जो सोलन से शिमला जा रही है, उसकी पिछली सीट पर नेपाली मूल के एक पुरुष व एक महिला बैठे हैं, जो नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ अफीम को बेचने के लिए हिमाचल पहुंचे हैं।

इस सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सलोगड़ा के समीप नाकाबंदी कर उक्त प्राइवेट बस को जांच के लिए रोका। इस बस में बैठे नेपाली मूल के शंकर बहादुर विका (38) पुत्र सूर्य बहादुर निवासी गांव बांस कोट, डाकघर नलगाड़ नगर पालिका, जिला जाजरकोट, नेपाल और शीरजना बुढा (44) पत्नी दीपक कुमार निवासी गांव त्रिवेणी नलगाड़, जिला जाजरकोट, नेपाल की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 8.184 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि उक्त दोनों आरोपी बरामद अफीम को नेपाल से तस्करी करके हिमाचल लाए थे, जो इस नशे को शिमला क्षेत्र में लोगों को बेचने की फिराक में थे। इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच जारी है।