सराहां : जिला सिरमौर के पुलिस थाना पच्छाद के अंतर्गत डुंगाघाट क्षेत्र में पुलिस ने सराहां के तीन युवकों के कब्जे से 1.91 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान ये कार्रवाई अमल में लाई. पुलिस ने डुंगाघाट में एक वैगनार कार की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को कार के डेशबोर्ड में प्लास्टिक लिफाफे से चिट्टा मिला. कार में अमित कुमार, मृदुल बैंजवाल और नवीन शर्मा निवासी सराहां, तहसील पच्छाद सवार थे.
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया.