सोलन से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में सिरमौर का 21 वर्षीय युवक गिरफ्तार

0

सोलन : हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पुलिस ने जिला सिरमौर के शिलाई इलाके के 21 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.

जानकारी के अनुसार बीती 5 जनवरी को जिला सोलन के शामती निवासी जतिन कुमार ने सदर पुलिस थाना सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 2 जनवरी की रात मोटरसाइकिल नंबर एचपी 16एए-0802 को सैंटा रोजा होटल के पास अपने किराये के कमरे के समीप सड़क किनारे पार्क किया था. ये मोटरसाइकिल उसके दोस्त के नाम है.

अगले दिन यानी 3 जनवरी को जब वह सड़क पर आया तो वहां पर मोटर साइकिल नहीं था. अपने स्तर पर इसकी हर जगह तलाश की गई, लेकिन कहीं नहीं मिला. मोटरसाइकिल की चोरी की आशंका होने पर इसकी शिकायत सदर पुलिस थाना को दी गई.

मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने चोरी मोटरसाइकिल और आरोपियों की तलाश लगातार जारी रखी. मामले की छानबीन के दौरान पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने 21 फरवरी को आरोपी सूरज (21) निवासी गांव जारवा जनेली, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर को इस मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इस आरोपी को सिरमौर पुलिस ने भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है. आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. मामले में जांच जारी है.