सिरमौर पुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार, अब 406 ग्राम चरस के साथ ये शख्स किया गिरफ्तार

जिला सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. पुलिस एक के बाद एक नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. तस्करी के सबसे ज्यादा मामले पांवटा साहिब से सामने आ रहे हैं. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है.

0
जिला सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. पुलिस एक के बाद एक नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. नशा तस्करी के सबसे ज्यादा मामले पांवटा साहिब से सामने आ रहे हैं. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया रही है.

पांवटा साहिब|
जिला सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. पुलिस एक के बाद एक नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. नशा तस्करी के सबसे ज्यादा मामले पांवटा साहिब से सामने आ रहे हैं. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है.

अब ताजातरीन मामले में पांवटा साहिब पुलिस ने 406 ग्राम चरस के साथ 34 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई. पुख्ता सूचना मिलते ही पुलिस ने खेड़ा मंदिर के समीप दबिश दी. इस दौरान आरोपी की तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से पुलिस को नशे की खेप बरामद हुई.

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रताप सिंह निवासी जासवी, डाकघर कोटीबौंच, उपतहसील रोनहाट, तहसील शिलाई के कब्जे से खेड़ा मंदिर के पास तलाशी लेकर चरस बरामद की. उन्होंने बताया कि पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.