सोलन : जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने चिट्टे (हेरोइन) के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम सोलन शहर में गश्त और अपराध रोकथाम को लेकर दोहरी दीवार क्षेत्र में मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि बड़ोग की ओर से एक क्रेटा गाड़ी शिमला की तरफ जा रही है, जिसमें सवार युवकों के पास नशे की खेप बरामद हो सकती है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोहरी दीवार के पास नाकेबंदी की। जब संदिग्ध गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें सवार युवकों के कब्जे से 4.67 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान चेतन कयौरा (24) निवासी दोची लम्बीधार, कुफरी और अंकुश श्याम (23) निवासी शिलारू, ठियोग, जिला शिमला के रूप में हुई है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने थाना सदर सोलन में ND&PS एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने क्रेटा गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशा कहां से लाए थे और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। साथ ही दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल भी की जा रही है।





