हिमाचल में शादीशुदा शख्स ने युवती से रची ऐसी कहानी, गर्भवती कर कराया गर्भपात और फिर…

8 नवंबर 2024 को उनके संबंध के बारे में गौरव की पत्नी को पता चला. इसके बाद गौरव और उसकी आपस में बातचीत बंद हो गई, लेकिन वह आते-जाते इन्हें गंदी गालियां और जान से मारने की धमकियां देता.

0

सोलन|
हिमाचल प्रदेश में 40 साल के शादीशुदा एक शख्स ने युवती को शादी का झांसा देकर उससे अवैध संबंध बनाए. वह गर्भवती हुई तो उससे जबरन गर्भपात करवा दिया. दो साल रिलेशन में रहने के बाद आरोपी ने उससे संबंध तोड़ दिया. ये मामला जिला सोलन से जुड़ा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार एक महिला शिकायतकर्ता ने पुलिस चौकी सुबाथू में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सितंबर 2022 में उसकी जान पहचान जिला सोलन के गौरव कुमार से हुई थी. गौरव ने उसे बताया कि उसकी पत्नी इसके साथ ठीक ढंग से नहीं रह रही है, जिस कारण इन दोनों का तलाक हो रहा है.

वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है. बात आगे बढ़ी तो गौरव ने उसे अपनी माता से मिलवाया. इस पर वह उससे शादी के लिए राजी हो गई थी. इसी बीच उक्त व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और वह गर्भवती हो गई. आरोपी गौरव ने उसे डराया धमकाया और दबाव डालकर उसका गर्भपात करवा दिया.

8 नवंबर 2024 को उनके संबंध के बारे में गौरव की पत्नी को पता चला. इसके बाद गौरव और उसकी आपस में बातचीत बंद हो गई, लेकिन वह आते-जाते इन्हें गंदी गालियां और जान से मारने की धमकियां देता था. शिकायत में कहा गया कि गौरव ने उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और अब वह मुकर गया है. इस पर पुलिस थाना धर्मपुर में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते मामले में संलिप्त आरोपी गौरव कुमार पुत्र जगदीश चंद निवासी सुबाथू को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है और आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है.