नाहन|
3 राज्यों की सीमाओं के साथ सटे जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में उपमंडल पांवटा साहिब की माजरा पुलिस थाना की टीम ने गांजे की बड़ी खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.
माजरा पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई. पुलिस को सूचना मिली थी कि कोलर के समीप बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर नशे की तस्करी हो रही है. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर संबंधित मोटरसाइकिल पर आकाश (18) पुत्र मनीष निवासी माजरा, तहसील पांवटा साहिब और ठाकुर (25) पुत्र सतपाल निवासी माजरा तहसील पांवटा साहिब के कब्जे से 2.026 किलोग्राम गांजा बरामद किया.
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस संदर्भ में माजरा पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी नशे की खेप कहां से लेकर आए थे और इसे कहां ले जा रहे थे, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
बता दें कि पांवटा साहिब 3 राज्यों की सीमाओं के साथ सटा है. लिहाजा, नशा तस्करी के लिए भी यह क्षेत्र संवेदनशील बन चुका है और आए दिन पुलिस यहां एक के बाद एक नशा तस्करों पर कार्रवाई को अंजाम दे रही है.