वांछित उद्घोषित अपराधी कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार, एक साल से चल रहा था फरार

0

नाहन : जिला सिरमौर पुलिस की पीओ सेल की टीम ने एक वांछित उद्घोषित अपराधी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. टीम में शामिल हेड कांस्टेबल नरदेव और कांस्टेबल इरफान ने चोरी के एक मामले में वांछित उदघोषित अपराधी कृष्ण कुमार पुत्र जसरत राम निवासी गांव व डाकखाना कसेरला कलन, तहसील बराड़ा, हरियाणा को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में आईपीसी की धारा 381 के तहत 27 फरवरी 2022 को केस दर्ज किया गया था. आरोपी वर्ष 2024 से वांछित अभियोग में फरार चला रहा था, जिसे पीओ सेल की टीम ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पीओ सेल नाहन की टीम विभिन्न मामलों में वांछित 2 उद्घोषित अपराधियों को दबोच चुकी है.