नाहन : डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में आयोजित विकसित भारत जिला स्तरीय युवा संसद का द्वितीय एवं अंतिम दिन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.
आयोजन सचिव एवं जिला नोडल अधिकारी सिरमौर डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि दो दिन चली प्रतियोगिता के बाद 10 उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए किया गया, जो शिमला में 25 और 26 मार्च को अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. चयनित प्रतिभागियों में तनिष्का, शिवम, ईशा शर्मा, तनुजा कुमारी, ईशा पुंडीर, रंजना, पायल शर्मा, हिमांश शर्मा, नीरज और अंशिका शामिल हैं.
आयोजन में महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ. उत्तमा पांडेय, डॉ. भारती, डॉ. अनूप, प्रो. बी.आर. ठाकुर, डॉ. यशपाल तोमर और आयोजन समिति के सदस्य डॉ. सरिता बंसल, प्रो. देवेंद्र कुमार सहित अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. इस आयोजन ने युवाओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था की गहरी समझ विकसित करने और अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव न केवल सुचारू और प्रभावी शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे संसाधनों की बचत और जनता की लोकतांत्रिक भागीदारी भी और अधिक प्रभावी हो सकेगी. इस विषय पर युवाओं की भागीदारी और उनकी समझ, भारत के विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है.