संगम स्तरीय शिक्षा व्यवस्था पर 6 जनवरी को नाहन में होगी कार्यशाला, शिक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ

डॉ. हिमेंद्र बाली ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना, शिक्षकों को नई शिक्षा व्यवस्था से जोड़ना और छात्रों को बेहतर व अनुकूल शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है।

0

नाहन : हिमाचल प्रदेश में लागू की जा रही संगम (कांप्लेक्स) शिक्षा व्यवस्था को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में 6 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित होगी। इसकी अध्यक्षता प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे, जिसमें जिलेभर के शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों के साथ शिक्षा व्यवस्था के क्रियान्वयन, उद्देश्यों और भावी दिशा पर विस्तार से चर्चा होगी।

RTO Add

हिमाचल प्रदेश में संगम शिक्षा व्यवस्था को सक्रिय रूप से लागू किया जा रहा है। इसके तहत शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव प्रदेश के प्रत्येक जिले का दौरा कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों के साथ संवाद कर रहे हैं, ताकि नई शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी ढंग से अमल में लाया जा सके। इसी क्रम में नाहन में यह जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में स्मैक के साथ 19 साल का युवक गिरफ्तार, स्पेशल डिटेक्शन सेल की बड़ी कार्रवाई

यह जानकारी जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा सिरमौर डॉ. हिमेंद्र बाली ने शनिवार को नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को होने वाली इस कार्यशाला में जिले के सभी प्रधानाचार्य, सीएचटी, बीईईओ और मुख्याध्यापक आदि भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान संगम शिक्षा व्यवस्था के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली और इसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

डॉ. हिमेंद्र बाली ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना, शिक्षकों को नई शिक्षा व्यवस्था से जोड़ना और छात्रों को बेहतर व अनुकूल शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है। सम्मेलन के माध्यम से फीडबैक भी लिया जाएगा, ताकि व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। इस अवसर पर जिला उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर और शिक्षा उपनिदेशक गुणवत्ता सिरमौर रीता भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें:  शराब कारोबारी पर लगाया 24.77 लाख रुपये का कर व जुर्माना, राज्य कर एवं आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई