बाड़थल मधाना स्कूल में दो दिन से कोई प्रवक्ता नहीं, गुस्साए अभिभावकों ने खोला मोर्चा

एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप व कमलेंद्र ठाकुर आदि ने चेताते हुए कहा कि यदि जल्द यहां प्रवक्ताओं की तैनाती नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे. इसकी जिम्मेदारी विभाग और सरकार की होगी.

0

नाहन|
जिला सिरमौर के धारटीधार इलाके के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाड़थल मधाना में जमा एक और दो कक्षाओं को पढ़ाने के लिए प्रवक्ता न होने से अभिभावकों में भारी रोष पैदा हो गया है. शनिवार को अभिभावक स्कूल पहुंचे और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति रोष जताया.

एसएमसी प्रधान कुलदीप ठाकुर, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा देवी, एसएमसी सदस्य सीमा देवी, भगवंती देवी और अभिभावक नीलम देवी आदि ने कहा कि शिक्षा विभाग और सरकार की लापरवाही के चलते यहां से कई बच्चे शिक्षकों के अभाव में दूसरे स्कूलों में पलायन कर चुके हैं. अब यहां जमा एक और दो कक्षाओं में सिर्फ 9 बच्चे शेष रह गए हैं, जबकि पहले इन दोनों कक्षाओं में बच्चों की संख्या 29 थी.

एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों ने कहा कि यहां पर एक नियमित प्रवक्ता की तैनाती की गई है, जो अवकाश पर चले हैं. इसके अलावा जिन प्रवक्ताओं को यहां डेपूटेशन पर भेजा गया था, उनमें से दो का डेपूटेशन पिछले दिनों रद्द कर दिया गया और एक अन्य प्रवक्ता की सप्ताह में दो ही दिन यहां ड्यूटी है.

ऐसे में पिछले दो दिन से स्कूल में इन दोनों कक्षाओं को पढ़ाने के लिए कोई भी प्रवक्ता नहीं है. लिहाजा, बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह चौपट हो रही है. एक माह बाद परीक्षाएं होनी है. ऐसे में अभिभावकों की चिंता लगातार बढ़ रही है.

एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप व कमलेंद्र ठाकुर आदि ने चेताते हुए कहा कि यदि जल्द यहां प्रवक्ताओं की तैनाती नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे. इसकी जिम्मेदारी विभाग और सरकार की होगी.