विधायक सोलंकी ने हाई स्कूल मलगांव के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण, मेधावी भी किए सम्मानित

मुख्याध्यापिका शालू परमार ने सत्र 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की मांगों को भी विधायक के समक्ष रखा. इस अवसर पर मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेल संबंधी उपलब्धियों के लिए वार्षिक पुरस्कार भी वितरित किए.

0
Inaugurated the newly constructed building of Malgaon

नाहन|
राजकीय हाई स्कूल मलगांव के नवनिर्मित भवन (तीन अतिरिक्त कमरे) का शुक्रवार को विधायक अजय सोलंकी ने लोकार्पण किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ. इस मौके पर स्कूल की मुख्याध्यापिका शालू परमार ने मुख्य अतिथि विधायक अजय सोलंकी को हिमाचली टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इसके साथ साथ शिक्षा विभाग और अन्य विभाग के अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया.

इस दौरान विधायक अजय सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा समाज की नींव है. इस आधुनिक भवन से न केवल विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा, बल्कि यह क्षेत्र के विकास का भी प्रतीक है. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को बधाई देते हुए शिक्षकों और अभिभावकों से छात्रों को नैतिक शिक्षा देने का आह्वान भी किया.

ये भी पढ़ें:  सिरमौर की इस बेटी ने बिना कोचिंग उतीर्ण की न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा, इलाके में खुशी

इस दौरान उन्होंने हाई स्कूल मलगांव के लिए खेल मैदान और स्कूल बाउंड्री वाल के लिए 15 लाख की धनराशि स्वीकृत की. उन्होंने कहा कि विद्यालय की आगामी जितनी भी जरूरतें होगी वो सभी पूरा करने की कोशिश करेंगे. इस मौके पर शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

इन्हें किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अकादमिक पुरस्कार प्राप्तकर्ता की श्रेणी में कक्षा दसवीं में राधिका देवी को बोर्ड परीक्षा के लिए प्रथम और धीरज ठाकुर को द्वितीय पुरस्कार दिया. कक्षा नौवीं में मोनिका को प्रथम, कविता को द्वितीय और प्रीति को तृतीय, आठवीं कक्षा में देवांशी को प्रथम, सुमेर चंद को द्वितीय व मानव शर्मा को तृतीय, कक्षा सातवीं में तनवी ठाकुर को प्रथम, आरुषि ठाकुर को द्वितीय और याचिका ठाकुर को तृतीय पुरस्कार के लिए नवाजा गया. वहीं, कक्षा छठी में मनीषा को प्रथम, रिंकल को द्वितीय और संदीप को तृतीय पुरस्कार दिया गया. Inaugurated the newly constructed building of Malgaon

ये भी पढ़ें:  रामपुर भारापुर पंचायत के प्रधान पर घोटाले के आरोप, मोटरसाइकिल से ढोई 270 क्विंटल रेत-बजरी!

सत्र 2024-25 में उपस्थिति पुरस्कार विजेता की श्रेणी में कक्षा दसवीं से सुनीता, कक्षा नौवीं से कृष्ण दत्त, कक्षा आठवीं से दिनेश कुमार, कक्षा सातवीं से रिंकल और कक्षा छठी से प्रत्युष ठाकुर को सर्वाधिक उपस्थिति का पुरस्कार दिया गया. खेलकूद श्रेणी में घड़ा-फोड़ प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं से दीपक येलो सदन, कृष्ण ग्रीन सदन, लक्ष्मी सिंह ब्ल्यू सदन पुरस्कार विजेता रहे.

तीन टांग दौड़ में लक्ष्मी सिंह कक्षा दसवीं ब्ल्यू सदन, संजू कक्षा छठी ग्रीन सदन, रिंकल कक्षा सातवीं येलो सदन पुरस्कार विजेता रहे. रुमाल झपट प्रतियोगिता में योगराज कक्षा आठवीं ग्रीन सदन, चमन कक्षा दसवीं ब्ल्यू सदन और मानसी कक्षा आठवीं येलो सदन को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:  राजगढ़ में हाई कोर्ट के आदेश पर हटाया गया अवैध निर्माण, 12 साल चली कानूनी लड़ाई

अन्य प्रतियोगिता जैसे प्रार्थना प्रतियोगिता में येलो सदन प्रथम, ब्ल्यू सदन द्वितीय एवं ग्रीन सदन तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. हिंदी दिवस भाषण प्रतियोगिता में देवांशी ब्ल्यू सदन प्रथम, प्रीति ग्रीन सदन द्वितीय और याचिका येलो सदन तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया.

कक्षा आठवीं की येलो सदन के छात्रा याचिका ठाकुर को राज्य स्तरीय हमीरपुर में आयोजित साइंस प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सर्वोच्च स्वयंसेवी छात्र पुरस्कार कक्षा दसवीं से अंशुल ठाकुर, दिनेश और दीपक को सम्मानित किया.