नाहन कॉलेज में सेवा, समर्पण और सांस्कृतिक उत्सव के साथ मनाया NSS दिवस

इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। गीतांजलि एवं समूह ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद आमिषा ने शास्त्रीय नृत्य, साहिल और स्वाति ने पहाड़ी नाटी और विजय एवं समूह ने महिला सशक्तिकरण पर नाटक पेश कर वाहवाही लूटी।

0

नाहन : डॉ. वाई.एस. परमार पी.जी. कालेज नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो ने बुधवार को एन.एस.एस. दिवस बड़े उत्साह व सेवा भाव के साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने की।

इस मौके पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक ने सत्र 2024-25 की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि रहे नेहरू युवा केंद्र सिरमौर के सुरेंद्र शर्मा ने स्वयंसेवियों को समाज सेवा और ग्रामीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। गीतांजलि एवं समूह ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद आमिषा ने शास्त्रीय नृत्य, साहिल और स्वाति ने पहाड़ी नाटी और विजय एवं समूह ने महिला सशक्तिकरण पर नाटक पेश कर वाहवाही लूटी।

ये भी पढ़ें:  लकड़ी लेने जंगल में गया था 50 वर्षीय व्यक्ति, ढांक से गिरकर गई जान

वहीं, भूमिका ने एकल नृत्य, अंकित और वंशिका ने नाटी, प्रीतिका और ऋतु ने पंजाबी नृत्य, आमिषा ने राजस्थानी घुमर नृत्य और दीपक एवं समूह की नाटी ने दर्शकों की खूब तालियां बटौरीं।

कार्यक्रम का संचालन तनुजा, शुभम, वंशिका, निशांत, कशिश और लक्षिता ने किया। इस अवसर पर नए स्वयंसेवियों का भी औपचारिक स्वागत किया गया।

इस मौके पर प्राचार्य ने एन.एस.एस. को कॉलेज का स्तंभ बताते हुए समाज निर्माण में इसकी भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में उप-प्राचार्य डॉ. देवराज, एन.एस.एस. सलाहकार डॉ. विवेक नेगी व डॉ. सरिता बंसल समेत कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें:  महिला स्टेज एंकर के समर्थन में सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन