कांसर स्कूल में सजीं विज्ञान, गणित व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनियां

इस प्रदर्शनी का मुख्य मकसद विज्ञान, आर्ट एंड क्राफ्ट और गणित विषयों को रोचकपूर्ण बनाने के साथ साथ बच्चों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को क्रिएटिव तरीके से बाहर निकालना रहा.

0

नाहन|
राजकीय उच्च विद्यालय कांसर में यूथ एंड ईको क्लब और राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान, गणित व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

इस प्रदर्शनी का मुख्य मकसद विज्ञान, आर्ट एंड क्राफ्ट और गणित विषयों को रोचकपूर्ण बनाने के साथ साथ बच्चों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को क्रिएटिव तरीके से बाहर निकालना रहा. इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल का प्रदर्शन किया.

इस अवसर पर मुख्यातिथि नरेश शर्मा (सी.एच.टी.) ने बच्चों के हुनर की प्रशंसा की. वहीं, विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक किशोर भारद्वाज ने बच्चों के मॉडल्स की सराहना करते हुए और अधिक क्रिएटिव एवं तार्किक चिंतन करने के लिए प्रेरित किया.

इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष कमलेंद्र नेगी, सुमन शर्मा, रीना नेगी, दीप चंद, रिंकू, पदमा देवी के अलावा राजकीय उच्च विद्यालय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांसर के शिक्षक अनिल शर्मा, नेहा शर्मा, बबीता शर्मा, कल्पना देवी, ललिता ठाकुर, विनोद शर्मा, सरला भारद्वाज, आदित्य कुमार, सुरेश शर्मा और कमलेश देवी उपस्थित रहे.