उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में 10 सितंबर को होंगे कैंपस इंटरव्यू

सफल उम्मीदवार को वार्षिक सीटीसी 3 लाख रुपये से उपर दिया जाएगा। सामान्य श्रेणी में 40 आयु वर्ग तक के पुरुष व महिला व भूतपूर्वक सैनिक 45 वर्ष तक आयु वर्ग के उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

0

बिलासपुर : जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी दी कि एसबीआई इन्श्योरेंस कंपनी लिमिटेड घुमारवीं द्वारा डेवलपमेंट मैनेजर के 5 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में प्रातः 10ः30 से एसबीआई इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड, घुमारवीं द्वारा डेवलपमेंट मैनेजर के 5 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सामान्य श्रेणी में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन और भूतपूर्वक सैनिक बाहरवीं पास होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि सफल उम्मीदवार को वार्षिक सीटीसी 3 लाख रुपये से उपर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी में 40 आयु वर्ग तक के पुरुष व महिला व भूतपूर्वक सैनिक 45 वर्ष तक आयु वर्ग के उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 10 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  टीजीटी साइंस से डेयरी उद्यमी तक का सफर, सोनिका का ‘स्मार्ट वर्क’ बना प्रेरणा स्रोत, प्रतिमाह 74 हजार की शुद्ध आय