नाहन : बॉलीवुड मूवी ‘पिंटू की पप्पी’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के गीतकार रमन रघुवंशी को आप सभी जानते हैं, जिन्होंने इस फिल्म को 6 गाने दिए हैं. रमन रघुवंशी हिमाचल प्रदेश निर्माता डा. वाईएस परमार की जन्म स्थली चंहालग (बागथन) से संबंध रखते हैं, जिनके लिखे गाने खूब धूम मचा रहे हैं.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
क्या आप जानते हैं कि इस मूवी के एक गाने ‘महसूस’ के कंपोजर भी सिरमौर से ही हैं. ये गाना 18 मार्च को टी-सिरीज पर रिलीज हुआ, जिसे ‘मेरे नाम तू’ फेम अभय जोधपुरकर ने आवाज दी है. गाने की प्रोग्रामिंग नामी प्रोग्रामर प्रसाद साष्टे ने की, जिनके नाम कलंक, ब्रह्मास्त्र व बर्फी जैसी मशहूर फिल्में दर्ज हैं. इस गाने को सिरमौर के अंकित शर्मा और अभिनव ठाकुर ने कंपोज किया है, जिनका बॉलीवुड के लिए बनाया गया ये पहला गाना है.
अंकित शर्मा जिला सिरमौर के संगड़ाह के छोटे से गांव जबलोग के रहने वाले हैं. जबकि, अभिनव ठाकुर नाहन के समीपवर्ती बोहलियों गांव से संबंध रखते हैं. अभिनव ठाकुर की प्रारम्भिक शिक्षा चंडीगढ़ और अंकित की प्रारम्भिक शिक्षा नाहन से हुई है.
अभिनव पिछले 10 वर्षों से अपने घर पर स्टूडियो सेटअप पर काम कर रहे हैं और अपना यूट्यूब चैनल रन कर रहे हैं. अभिनव की प्राथमिक रुचि गायकी में है तो अंकित की म्यूजिक प्रोग्रामिंग में रुचि है. इन दोनों का पिंटू की पप्पी से फिल्म जगत में शंखनाद हो चुका है. सिरमौरी तिकड़ी का ये महसूस गाना सबका पसंदीदा बन चुका है.
बता दें कि यह एक म्यूजिकल फिल्म है, जिसमें कुल 10 गाने हैं. इसमें 6 गाने रमन रघुवंशी ने लिखे हैं, जिन्हें उदित नारायण, सुनिधि चौहान, हिमेश रेशमिया, जावेद अली, अजय अतुल की जोडी में से अजय गोगावले, राहुल सक्सेना और अभय जोधपुरकर जैसे नामी गायकों ने गाया है. सिरमौर के इन तीनों युवाओं की बॉलीवुड में एंट्री से पूरे सिरमौर में खुशी का माहौल है. इन तीनों ने सिरमौर ही नहीं हिमाचल प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है.
अभिनव ने बताया कि उन्होंने 20 मार्च को फिल्म पिंटू की पप्पी के प्रिमियर में शिरकत की थी. अंकित शर्मा ने बताया कि ये गाना उन्होंने पिछले साल बनाया था पर तब उन्हें नहीं पता था कि ये किसी फिल्म का हिस्सा बनेगा.
उन्होंने बताया कि लिरिसिस्ट रमन रघुवंशी ने उन्हें लिरिक्स भेजे और कम्पोज करने को कहा. गाना बनने के काफी महीनों बाद रमन ने उन्हें बताया कि उनका गाना फिल्म पिंटू की पप्पी के लिए चुन लिया गया है.
इस फिल्म में सुशांत थमके, जान्या जोशी, विधि यादव के साथ मास्टर गणेश आचार्य, विजय राज, मुरली शर्मा, अली असगर जैसे कलाकार हैं. फिल्म को विधि आचार्य ने प्रोड्यूस किया है और शिव हरे ने फिल्म का निर्देशन किया है.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश ने फिल्म जगत को बहुत से सितारे दिए हैं, लेकिन अब जिला सिरमौर के अभिनव ठाकुर व अंकित शर्मा संगीत निर्देशन के क्षेत्र में भी बतौर कंपोजर मैदान में उतर चुके हैं.