भारी भरकम चट्टान की चपेट में आया ट्रक, भूस्खलन से कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन प्रभावित

0

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह हो रहे भूस्खलन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बिलासपुर और मंडी के बीच कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर थापना के पास भारी भूस्खलन हुआ, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।

यहां पहाड़ी से अचानक बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरने लगा, जिसकी चपेट में एक ट्रक भी आ गया। गनीमत रही कि ट्रक का पिछला हिस्सा ही क्षतिग्रस्त हुआ और चालक को गंभीर चोटें नहीं आईं। हादसे के बाद फोरलेन पर आवाजाही  रुकने से यात्रियों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब तक सड़क को पूरी तरह से साफ नहीं कर दिया जाता, तब तक यातायात बहाल करना संभव नहीं होगा। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें या मौसम ठीक होने तक यात्रा टाल दें।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे भूस्खलन का खतरा और बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।